धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा। इस बार दुर्लभ संयोग में धनतेरस दो दिन मनाई जा रही है। लोगों ने धनतेरस पर खरीदारी करने कंजूसी नहीं की। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार बाजार में खूब रौनक रही। कारोबारी भी दो दिन की धनतेरस को लेकर काफी उत्साहित है। हालांकि, दिन में मुहूर्त न होने से भीड़ कम थी। शाम को एका-एक बाजार की रंगत बदल गई। दो दिन का मुहूर्त होने से बाजार भी बंटा दिखा और पहले दिन दोपहर बाद खरीदारी में रौनक लौटी इससे शनिवार के साथ रविवार को भी बाजार में खरीदारी होगी।
Dhanteras Business, Dhanteras 2022, Confederation of all india traders, dhanteras, business, expected business, consumer sentiment, diwali, diwali shopping, business expected during 2-days of dhanteras, India News in Hindi, Latest India News Updates, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Dhanteras #Dhanteras2022 #diwali